कौशाम्बी,
कौशाम्बी में प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिले सरकारी डॉक्टर तो होगी कड़ी कार्रवाई,डीएम ने बैठक कर दिए सख्त आदेश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कान्फेन्सिग के माध्यम से राजकीय चिकित्सा शिक्षा एवं राजकीय चिकित्सा सेवा में सेवारत चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस न किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की।
बैठक में डीएम ने समस्त अधिकारियों/नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में राजकीय चिकित्सा शिक्षा तथा राजकीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत सभी चिकित्सकों से प्राईवेट प्रैक्टिस न किये जाने सम्बन्धी शपथ-पत्र 15 फरवरी 2025 तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
इसके साथ ही यदि कोई भी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध विधिसंगत एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होंने समस्त अधिकारी/नोडल/ अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारियो/अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा शपथ-पत्र/हलफनामा बनवाकर प्रत्येक दशा में शनिवार की शाम तक मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें।
बैठक में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जनपद के समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।