डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोइलहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,अनुपस्थित के वेतन रोकने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोइलहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,अनुपस्थित के वेतन रोकने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन  हुल्गी ने राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, कोइलहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापिकायें-अर्चना केसरी, सुप्रिया गुप्ता, डॉ0 रजनी कुमारी, प्रियंजना सिंह, जयश्री तिवारी, सोनम सिंह, संजू यादव, हेमलता, गोसिया, स्वेता सिंह एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम सिंह चंदेल अनुपस्थित पाए गये, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया।

डीएम ने क्लासरूम में पहुॅचकर छात्राओं से गणित, अंग्रेजी एवं जी0के0 के प्रशन पूॅछे तथा उन्होंने गणित के सवाल छात्राओं से ब्लैकबोर्ड पर हल करवाया। उन्होंने छात्राओं को अंग्रेजी का पाठ भी पढ़ाया तथा जी0के0 के प्रश्न स्वयं ब्लैकबोर्ड पर लिखकर छात्राओं को पढ़ाया/समझाया। उन्होंने वहां पर बन रहें भोजन की गुणवत्ता को देखा, जिस पर छात्राओं द्वारा डीएम को बताया गया कि उनको मिलने वाली चाय एवं खाने की गुणवत्ता सही नहीं रहती है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं खाने की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor