डीएम ने की खाद्य एवं रसद विभाग/सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक,धान खरीद में कृषकों के अवशेष के भुगतान को एक सप्ताह में कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की खाद्य एवं रसद विभाग/सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक,धान खरीद में कृषकों के अवशेष के भुगतान को एक सप्ताह में कराने के दियें निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में खाद्य एवं रसद (आपूर्ति एवं विपणन) विभाग/सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने निलम्बित व रिक्त उचित दर दुकानों, मॉडल शाप, एस0एस0डी0जी0 के आवेदनों,ई0के0वाई0सी0 की प्रगति, उचित दर दुकानों का निरीक्षण, आंगनबाडी/स्कूल/पी0एच0सी0/ सी0एच0सी0 सेंटरों के निरीक्षण, धान खरीद एवं गेहूॅ खरीद की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर रिक्त उचित दर दुकानों की नियुक्ति इस माह के अन्त तक पूर्ण करा लें, ताकि कार्डधारकों को समस्याओं का सामना न करना पडे़।

मॉडल शाप-के बारे जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में 75 मॉडल शाप उचित दर दुकानों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अभी तक 68 मॉडल शाप उचित दर दुकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 07 मॉडल शाप उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य प्रारम्भ है। 58 मॉडल शाप पर उचित दर दुकानों का संचालन हो रहा है एवं जिन दुकानों के निर्माण में समस्या आ रही हैं, सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी समन्वय बनाते हुए समस्याओं का निराकरण किया जा रहा हैं। जिस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर अवशेष मॉडल शापों का निर्माण पूर्ण कराकर उनमें उचित दर दुकानें स्थापित करायें।

एस0एस0डी0जी0 के आवेदनों के सम्बंध मेंः-जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 3839 आवेदन नये राशन कार्ड के लिए 10225 आवेदन राशन कार्ड संशोधन के लिए 30 दिवस के उपरान्त लम्बित पाये गये है। उन्होंने पूर्ति निरीक्षकों व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समय सीमा के बाहर लम्बित आवेदनों पर निर्णय लेते हुए अग्रेतर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचें। ई0के0वाई0सी0 के प्रगति के सम्बन्ध में-अवगत कराया गया कि जनपद मे 1236525 यूनिट के सापेक्ष 948112 सदस्यों की बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन (ई0के0वाई0सी0) पूर्ण हो चुकी है जो प्रचलित समस्त यूनिटों का 76.68 प्रतिशत होता है। डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि ई0के0वाई0सी0 में बेहतर प्रगति लाते हुये 90 प्रतिशत ई0के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत 20 प्रतिशत दुकानों का प्रतिमाह निरीक्षण करेगें। साथ ही उचित दर विक्रेताओं को 03 श्रेणियों सक्षम, मध्यम एवं संघर्षशील में विभाजित करें और संघर्षशील श्रेणी के उचित दर विक्रेताओं को विशेष ध्यान देते हुए उन्हे सक्षम बनायें, जिससे सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करते हुए पारदर्शी बनाया जा सकें।

डीएम ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये कि उचित दर दुकानों के निरीक्षण के साथ-साथ आंगनबाडी, विद्यालयों, पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 सेंटर/टीकाकरण सत्र (वी0एच0एस0एन0डी0) का भी निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान सैम-मैम बच्चों के अभिभावक, गर्भवती महिला और क्षय रोग के मरीज से वार्ता करें। उन्हे आपूर्ति विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की योजनाओं के विषय में जानकारी दें तथा उन्हे लाभान्वित करने का प्रयास करें, जिससे उनके मानवीय व्यवहार में परिवर्तन आ सके।

धान खरीद-खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत धान क्रय 28.02.2025 को समाप्त हो गया। कुल लक्ष्य 58000 मी0टन के सापेक्ष 7111 कृषकों से 43204.945 मी0टन धान की खरीद की गयी, जो लक्ष्य का 74.49 प्रतिशत है। खरीद के सापेक्ष 38934.72 मी0टन धान मिलों को डिलीवर्ड किया जा चुका है, जो कुल खरीद का 88.58 प्रतिशत है। विपणन निरीक्षक, अजुहा व सिराथू को कडे निर्देश दिये गये कि केन्द्रों पर अवशेष धान को तीव्रता के साथ मिलों को प्रेषित करायें। देय सी0एम0आर0 29236.786 मी0टन के सापेक्ष कुल 25898.053 मी0टन का सम्प्रदान किया जा चुका है, जो कुल देय सी0एम0आर0 का 88.58 प्रतिशत है। कृषकों को देय भुगतान 10023.547 लाख के सापेक्ष 9883.576 लाख का भुगतान किया जा चुका है। 139.971 लाख का भुगतान अवशेष है। डीएम द्वारा समस्त क्रय एजेन्सी प्रभारियों एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि 20.03.2025 तक समस्त क्रय धान मिलों को प्रेषित कर दिया जाय तथा देय समस्त सी0एम0आर0 का शत प्रतिशत सम्प्रदान भा0खा0नि0 डिपो को करा दिया जाय।कृषकों के अवशेष भुगतान 139.971 लाख का भुगतान एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिये गये।

गेहूॅ खरीद की तैयारियॉ-जनपद में गतवर्ष 08 क्रय एजेन्सियों के 50 गेहूॅ क्रय केन्द्र खोले गये थे। इस वर्ष 07 क्रय एजेन्सियों के 41 गेहूॅ क्रय केन्द्र चयनित किये जा चुके है। अब तक कुल 3227 कृषकों का पंजीकरण कराया जा चुका है। समस्त क्रय एजेन्सी प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि कृषक पंजीकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पंजीकरण में वृद्धि लाया जाना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों पर आवश्यक संसाधन की व्यवस्था पूर्ण की जाय। क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय।

बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे, समस्त पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा समस्त विपणन निरीक्षक/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor