मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद भ्रमण/निरीक्षण सम्बन्धी अनुपालन आख्या एवं समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद भ्रमण/निरीक्षण सम्बन्धी अनुपालन आख्या एवं समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मण्डलायुक्त प्रयागराज मंडल विजय विश्वास पंत द्वारा उदयन सभागार में पूर्व में प्रभारी मंत्री द्वारा 03 जनवरी 2025 को जनपद कौशाम्बी का किए गए भ्रमण/निरीक्षण की अनुपालन आख्या एव कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें। अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 द्वारा निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में सही जानकारी न दे पाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें।

मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा भ्रमण/निरीक्षण में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर उन्हांने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को माह-मार्च 2025 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवंटित धन के सापेक्ष कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सी0टी0 स्कैन सेवाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सीटी स्कैन सेवाओं को और बेहतर बनाने एवं सीटी टेक्नीशियन, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के साथ प्रेम भाव रखते हुए उपचार करने के सख्त निर्देश दियें। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन करने वाले छात्र/छात्राओं का प्रतिशत 67.90 है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अध्यापक/अध्यापिकाओं, जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार विद्यालयों का भ्रमण कर एवं घर-घर जाकर नामांकन बढ़ाने और बच्चां को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दियें। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शेष रह गये आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दियें।

बैठक में अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0 ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लक्षित 06 नई सड़कों के सापेक्ष 03 सड़कों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष सड़कों के निर्माण कार्य को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को सड़कों के कराये गये कार्यों का सत्यापन करवाने के निर्देश दियें। नहरों की शिल्ट सफाई व टेल तक पानी की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा बताया गया कि सभी नहरों में टेल तक पानी पहुॅच गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को इसकी जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने गौशालाओं की समीक्षा के दौरान गौशालाओं में नैपियर घास लगवाने के भी निर्देश दियें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor