डीएम ने तहसील सिराथू में सुनी जनता की शिकायतें,सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने तहसील सिराथू में सुनी जनता की शिकायतें,सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के सभी तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

डीएम ने तहसील दिवस में धारा-24, 116 एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित फाइलों को देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानून-गो एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को अनुचित ढंग से लम्बित न रखा जाय एवं ससमय निस्तारण किया जाय।

डीएम ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

तहसील दिवस में अलीपुर जीता के लेखपाल नरेन्द्र कुमार के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश एसडीएम को देते हुए अवगत कराने के निर्देश दियें।

तहसील दिवस में शिकायतकर्ता कमला देवी निवासिनी ग्राम-साढ़ो का पूरा द्वारा शिकायत की गई कि परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जबरन मारपीट एवं गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ सैनी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

तहसील मंझनपुर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार एवं एसडीएम योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor