डीएम,एसपी ने जनपद की विभिन्न मस्जिदों का लगातार भ्रमण करते हुए अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने जनपद की विभिन्न मस्जिदों का लगातार भ्रमण करते हुए अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज जनपद की विभिन्न मस्जिदों में आयोजित की गयी। नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सभी मस्जिदों में अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी।

डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जामा मस्जिद कस्बा मंझनपुर, कस्बा करारी, कस्बा भरवारी, थाना क्षेत्र कोखराज, कस्बा मूरतगंज एवं थाना क्षेत्र संदीपन घाट आदि संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमण करते हुए नमाज के सम्बन्ध में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का मार्गदर्शन करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर लागतार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी।

भ्रमण के दौरान डीएम द्वारा आगामी ईद की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत धर्मगुरुओं से वार्ता की गयी तथा त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गयी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गयी।

इसी प्रकार एएसपी, एडीएम समस्त सीओ एवं एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor