कौशाम्बी,
पुलिस लाइन्स में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण,कराया गया अभ्यास,
यूपी के कौशाम्बी जिले में को चैत्र नवरात्रि, रामनवमी पर्व व अम्बेडकर जयंती आदि संवेदनशील अवसरो पर जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं डीएम मधुशूदन हुल्गी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन्स में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
अभ्यास के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे- टियर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम आदि के प्रयोग करने का भी प्रशिक्षण/अभ्यास किया गया।
बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर-बितर करने व शान्ति व्यवस्था स्थापित करने हेतु क्रमवार विधिक कार्यवाही का अभ्यास किया गया, जिसमें बलवा ड्रिल की 10 टीमें बनाकर क्रमशः एलआईयू के द्वारा अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस के द्वारा भीड़ को समझाने-बुझाने का प्रयास, चेतावनी, अग्निशमन दल द्वारा पानी के छिड़काव का प्रयोग करना, टीयर गैस स्क्वाड द्वारा अश्रु गैस का प्रयोग, लाठी पार्टी द्वारा न्यूनतम बल के प्रयोग से भीड़ को तितर-बितर करने की कार्यवाही का अभ्यास किया गया।
तत्पश्चात इसी क्रम में यदि बलवाइयों द्वारा अपने प्रदर्शन में बल व हिंसा का प्रयोग जारी रखा जाता है तो फायर पार्टी के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की आवश्यकता की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके दृष्टिगत फायर पार्टी द्वारा फायरिंग की कार्यवाही का भी अभ्यास कराया गया ।
बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के दौरान घायलों के उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा पार्टी तथा एम्बुलेंस की भी आवश्यकता पड़ सकती है जिसके दृष्टिगत प्राथमिक चिकित्सा पार्टी/एम्बुलेंस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का भी अभ्यास कराया गया।
बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के क्रम में भीड़ वाले स्थान से भीड़ को तितर-बितर करने के उपरान्त रिजर्व पुलिस टीम द्वारा पिकेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का भी अभ्यास कराया गया।
बलवा ड्रिल डेमोंसट्रेशन के अन्त में भीड़ को तितर बितर करने हेतु कमाण्ड देने वाले अधिकारी का सारगर्भित रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक/जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया का भी अभ्यास कराया गया।
बलवा ड्रिल के सम्पूर्ण डेमोंसट्रेशन के दौरान एसपी एवं डीएम द्वारा बारीकी से पर्यवेक्षण किया गया तथा ड्रिल के दौरान आयी छोटी-मोटी त्रुटियों से अवगत कराते हुए आवश्यक सुधार हेतु मार्गदर्शन दिए गए एवं पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए सराहना भी की गयी।बलवा ड्रिल के डेमोंसट्रेशन की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की गयी।
अभ्यास के दौरान सीडीओ,एडीएम, एएसपी ,सभी एसडीएम,सभी सीओ तथा थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।