कौशाम्बी,
डीएम ने की मनरेगा/स्वतः रोजगार योजना एवं गौशाला की समीक्षा,अमृत सरोवरों में पानी भरवाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में मनरेगा/स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),गौशाला एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में डीएम ने कहा कि जीरो पार्वती में चिन्हित परिवारों का जल्द से जल्द 100 प्रतिशत सत्यापन कराकर उन्हें लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी आवास 100 प्रतिशत पूर्ण होने चाहिए एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम व द्वितीय किस्त एक सप्ताह के अन्दर चली जानी चाहिए, साथ ही यह भी चेक करें कि निर्माण कार्य किया जा रहा है कि नहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लाभार्थी जिनकों आवास बनाने का पूरा पैसा प्राप्त हो चुका है लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य नहीं किया है ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित कर आरसी जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए।
डीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करें, जिससे गरीब परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की नियमित साप्ताहिक बैठक करते हुए उनको नियमित साप्ताहिक बचत, आन्तरिक लेनदेन, साप्ताहिक ़ऋण वापसी एवं अभिलेखों का नियमित रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि विद्युत सखी, बैक सखी एवं समूह के साथ लगातार साथ बैठक करें। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन अमृत सरोवरों में पानी न हो उसमें जल्द से जल्द पानी भरवाया जाय।
उन्होंने गौशाला की समीक्षा करते हुए सभी बी0डी0ओ0 को गंगा/यमुना के किनारे स्थित सभी ग्राम पंचायतों में जगह चिन्हित करते हुए गौशाला बनाये जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी गौशालाओं में पर्याप्त पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जनपद के सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि हरे चारे के खेती 10 हेक्टेयर तक और बढायें। बैठक में पशु चिकित्साधिकारी भरवारी डॉ0 प्रदीप के अनुपस्थित रहने पर जानकारी लेने पर बताया गया है कि अभी तक कुम्भ मेले में ही सम्बद्ध है जिस पर डीएम ने कडी नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।