कौशाम्बी,
डीएम ने की कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार, में कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत वर्ष के सापेक्ष किये गये लाभान्वित कृषकों के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में कम से कम 25 प्रतिशत अधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने की योजना बनायी जाय। किसान क्रेडिट कार्ड, भूमि संरक्षण अधिकारी विभाग द्वारा अधिक से अधिक तालाबों का निर्माण का लक्ष्य रखते हुए अधिकतम कृषकों को लाभान्वित किया जाय। पशुपालन विभाग से तालाब निर्माण व मत्स्य पालन के क्षेत्र को बढ़ाया जाय, जनपद में बागवानी हेतु केला, ऑवला, नीबू, ड्रेगन फ्रूट, पपीता व सब्जी के उत्पादन क्षेत्र को बढ़ाये जायें व कृषकों को प्रशिक्षित किया जाय।
उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण, जैविक खेती एवं प्रदर्शन हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रों का चयन किया जाय। सिंचाई के प्रति कृषकों को जागरूक कर कम से कम जल के उपयोग करके अधिकतम क्षेत्र को सिंचित किया जाय जिसमें स्प्रिंकलर, सोलर, रेन गन आदि तकनीक का उपयोग किया जाय।इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के अन्य सहायक विभागों यथा-जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय को विकास भवन में शिफ्ट करने व कार्यालय स्थापित करने हेतु कमरों की व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद मुख्यालय में कार्यालय स्थापित कराया जाये, ताकि जनपद के कृषकों को योजनाओं की जानकारी सुगमता से उपलब्ध हो सके।
डीएम द्वारा कृषि एवं कृषि एलाइड के अन्य विभागों को किसानों को हर सम्भव लाभ दिलाये जाने हेतु यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया व इस हेतु माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिये गये। जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देशित किया गया कि वे अपने उत्पाद को मार्केट में विक्रय हेतु प्रचार-प्रसार करे ताकि एफ0पी0ओ0 से जुड़े हुए किसानों की आर्थिक दशा में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि सत्येन्द्र कुमार तिवारी,जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।