कौशाम्बी,
एसपी ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,CCTV कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ,एसपी ने CCTV कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक जायसवाल से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया , जिसमें ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत न्यायालय परिसर में चौकस सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर ECIL कंपनी के माध्यम से कैमरे लगवाने हेतु विचार विमर्श किया ।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ न्यायालय परिसर में लगे पुलिस गार्द, महिला/पुरुष बंदी गृह एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को मुस्तैद व सजग रहकर ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ मंझनपुर मौजूद रहे।