एडीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,सड़क दुर्घनाओं में हो रहीं मृत्युओं पर चिन्ता की व्यक्त,कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

एडीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,सड़क दुर्घनाओं में हो रहीं मृत्युओं पर चिन्ता की व्यक्त,कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार ने उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की ।  बैठक में एडीएम ने थाना सैनी क्षेत्र में भोला चौराहा पर सड़क दुर्घनाओं में हो रहीं मृत्युओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, एन0एच0ए0आई0 को दुर्घटना न हो इसके लिए कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एडीएम अरुण कुमार ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहन कदापि संचालित न होने पायें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

एडीएम  ने अधिशासी अधिकारी अझुवा को एन0एच0ए0आई0 के बगल में स्थान चिन्हित कर टैक्सी स्टैण्ड बनवाये जाने के दिए निर्देश। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गाडियों में रिफलेक्टर नहीं लगा है उस पर कडी कार्यवाही करें। उन्होंने ट्राफिक सी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट लगाये हुए पाये जाने पर गाडियों पर कार्यवाही करें।

एडीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के पास में जो भी सीएचसी एवं पीएचसी हों, वो हमेशा एलर्ट मोड पर रहें एवं सभी ब्लैक स्पॉटों पर एम्बुलेन्स हमेशा मौजूद रहें। उन्होंने जनपद में सभी ऑटो, टैक्सी, रोडवेज, ट्रक एवं स्कूली वाहनों आदि के ड्राइवरों का फेजवाइज कैम्प लगाकर ऑखों का चेक-अप कराने के निर्देश दियें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें।

इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0  तारकेश्वर मल्ल, सीएमओ डॉ0 संजय कुमार, सीओ एवं अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor