कौशाम्बी,
तहसीलवार कैंप का आयोजन कर ई डिस्ट्रिक पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के आवेदनो का किया गया निस्तारण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेशानुसार जनपद के तीनो तहसीलो में अत्यधिक संख्या में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्राप्त आनलाइन आय, जाति, निवास आवेदन प्रमाण पत्रो के निस्तारण हेतु तहसीलवार कैम्प आयोजित किये गये, कैम्प के क्रम में तहसील मंझनपुर में कुल प्राप्त 508 निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के सापेक्ष में 489 प्रमाण पत्रो का निस्तारण किया गया।
उक्त के अतिरिक्त कैम्प में प्राप्त कुल जाति प्रमाण पत्र आवेदन 514 के सापेक्ष 503 जाति प्रमाण पत्रो का निस्तारण किया गया तथा इसी क्रम में कुल प्राप्त आय प्रमाण पत्रो के आवेदन 966 के सापेक्ष 874 प्रमाण पत्रो का निस्तारण किया गया । कैम्प में एसडीएम मंझनपुर व तहसीलदार मंझनपुर उपस्थिति में मौके पर उपस्थित आवेदको को एसडीएम व तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।