कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु डीएम,एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु शएसपी राजेश कुमार एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रो का भ्रमण कर जायजा लिया।
कौशाम्बी जनपद में रविवार को होने वाली आरओ-एआरओ की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है,जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आरओ-एआरओ की परीक्षा आयोजित की गई है।आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क किया गया है,सुरक्षा एजेंसी व एआई से परीक्षा केंद्रों निगरानी की जाएगी।
कौशाम्बी जिले में आयोजित होने वाले 13 परीक्षा केंद्रों में 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे,जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आरओ-एआरओ परीक्षा आयोजित की गई है,परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट,13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए है।
डीएम एवं एसपी ने परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।