डीएम ने ग्राम रामपुर धमावां में पहुंचकर IGRS की शिकायत के निस्तारण की स्थिति का किया सत्यापन

कौशाम्बी,

डीएम ने ग्राम रामपुर धमावां में पहुंचकर IGRS की शिकायत के निस्तारण की स्थिति का किया सत्यापन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने ग्राम-रामपुर धमावां में जाकर एसडीएम सिराथू एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में IGRS संदर्भ संख्या-40017425021936 के निस्तारण की स्थिति का सत्यापन किया।

शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी निवासी-रामपुर धमावां ने शिकायत किया था कि उनकी आराजी संख्या-810क,881,888 आदि में विपक्षी द्वारा 06 फिट मिट्टी निकालकर भट्ठे पर ले जाया गया है, जिसकी मुआवजा दिलवाया जाय। तहसील प्रशासन द्वारा प्रकरण की जॉच खनन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया, जिसमें पाया गया कि गाटा संख्या-1291, रकबा 0.240हे0 आवेदिका के पति आदि की भूमिधरी, भूमि है, जिसकी मिट्टी भैरव बाबा ब्रिक फील्ड रामपुर धमावां में रमेश सिंह द्वारा सभी काश्तकारों की सहमति से निकाली गई थी, परन्तु पैसे देने पर आवेदिका द्वारा अपने हिस्से से अधिक धनराशि मांगी जा रहीं थी, जिससे विवाद उत्पन्न था।

13 अगस्त 2025 को खनन अधिकारी की उपस्थिति में आवेदिका को पैसे दिलवा दिया गया, जिससे आवेदिका संतुष्ट है। निस्तारण की स्थिति ठीक पायी गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor