सभी धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय-एडीएम शालिनी प्रभाकर 

कौशाम्बी:सभी धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय-एडीएम शालिनी प्रभाकर,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि0/रा0) शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हो रहें धान की खरीद के दृष्टिगत समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में एडीएम ने सभी क्रय एजेन्सी प्रभारियों और क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केन्द्र 01 नवम्बर को स्थापित/संचालित हो जाय। सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र आदि उपकरण, बोरे की व्यवस्था तथा कृषकों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाय। कृषकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाय। धान के सुरक्षित भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था तथा केन्द्र पर कार्य करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाय। केन्द्र प्रभारी समय से केन्द्र पर उपस्थित रहें और नियमानुसार अविलम्ब धान की खरीद सुनिश्चित करें। लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि जनपद में विभिन्न एजेन्सियों के कुल 40 धान क्रय केन्द्र संचालित होंगे तथा जनपद का लक्ष्य 60000 मी0टन निर्धारित है। धान का समर्थन मूल्य कॉमन रू0-2369/कु0 तथा ग्रेड-ए रू0-2389/कु0 निर्धारित किया गया है। अभी तक 3188 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।

कार्यशाला में सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक सहकारिता, सभी क्रय एजेन्सी प्रभारी, क्रय केन्द्र प्रभारी एवं मंडी सचिव उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor