कौशाम्बी:डीएम ने राम वनगमन मार्ग एवं प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में राम वनगमन मार्ग, प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग, एन.एच.ए.आई. एवं पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता से कहा कि सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय कर आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाय।
उन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. निर्माण खण्ड से कहा कि सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय कर आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराया जाय।
उन्होंने पी.एम.जी.एस.वाई. के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।








