दलित किशोरी से अभद्रता और पीटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो एसआई,दो सिपाहियों पर मामला दर्ज

कौशाम्बी,

दलित किशोरी से अभद्रता और पीटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो एसआई,दो सिपाहियों पर मामला दर्ज,

चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथू गांव में धर-पकड़ के नाम पर अनुसूचित जाति की किशोरी को बेरहमी से पीटने और मोबाइल छीनने के अलावा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले दो दारोगा व दो सिपाहियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीओ चायल श्यामकांत ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार गढ़वा उदाथू निवासी भारतलाल की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी बेटी रेखा देवी ने बताया कि 13 दिसंबर 2020 को चरवा थाने से तत्कालीन एसआइ बिजेंद्र सिंह, आदित्य कुमार व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह व देवेंद्र कुमार उसके गांव पहुंचे और मामा के बारे में पूछने लगे। किशोरी ने कारण पूछा तो उन्होंने मारपीट के मामले में धर-पकड़ की बात कही। किशोरी ने मामा के बारे में अनभिज्ञता बताई तो पुलिस कर्मी गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उसकी लाठी से पिटाई की। इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई। इस बीच उसका मोबाइल भी पुलिस कर्मियों ने छीनते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस पिटाई से घायल किशोरी बेहोश हो गई। इस पर पुलिस कर्मी वहां से फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए चले गए। परिवार के लोगों ने किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज से राहत मिलने के बाद किशोरी ने मामले की शिकायत थाने के अलावा पुलिस के आला अधिकारियों से की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत किशोरी ने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी एक्ट व छिनैती का केस दर्ज किया। वहीं कार्रवाई के बाद भी अब तक आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के नाम पर निलंबन तो दूर की बात है, लाइन हाजिर तक नहीं किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor