कौशाम्बी
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जिले के नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्धता एंव गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया । उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करायेें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीतना क्षम्य नही होगी,उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जोयेगी।
सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने नहरों की शिल्ट सफाई की जानकारी प्राप्त करते हुए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सिराथू बाइपास सड़क के निर्माण कार्य की प्रगतिं धीमी पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया । कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने 02 एचपी, 03 एचपी एवं 05 एचपी सोलर पंप के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधूरे सोलर पंपों को तत्काल लगवाये जाने का निर्देश कृषि अधिकारी को दिया । उन्होने वरासत अभियान के अन्तर्गत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराये जाने का भी निर्देश दिया । विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने विद्युत वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल के अन्तर्गत हो रहे ऑनलाइन कनेक्शन को समयानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया । गोआश्रय स्थलों की सीमक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखने, टीकाकरण एवं टैगिंग कराये जाने व शर्दी से गोवंशों के बचाव हेतु बोरे के पर्दे लगवाये जाने का निर्देश दिया । स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में डाक्टरों को ओपीडी में समय से बैठने का निर्देश दिया । उन्होंने डॉक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने एवं अनुपस्थित डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया । उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया तथा साथ ही साथ उन्होंने प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले इंसेन्टिव भुगतान समय से कराये जाने का निर्देश दिया । उन्होने अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया । प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया । बैठक के अंत में डीएम अमित कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा कार्यों को गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।