कौशाम्बी
मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत संकुल बैठक विकास खण्ड सरसवां जनपद कौशाम्बी के न्यायपंचायत अन्धावां के संविलियन विद्यालय मनकापुर में आयोजित हुई ।
बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर एवम सरस्वती वन्दना के उपरान्त प्रारम्भ किया गया बैठक का संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्र(ई0प्र0अ0)प्राथमिक विद्यालय मिरदहन का पूरा(संकुल प्रभारी) द्वारा किया गया।जिसमे संचालक द्वारा बैठक में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत ससमय प्रेरणालक्ष्य प्राप्ति के मूल मन्त्रो की जानकारी देते हुये निम्न बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए ‘प्रारूप’पँजिकाये प्रस्तुत की गई। उसके पश्चात खण्डशिक्षाधिकारी द्वारा व ARP साथियों ने प्रत्येक बिन्दुओ पर समस्त बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रमुख साथियों से स्थिति क्रमशः ली और सासन द्वारा जारी मिशन प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति हेतु गाइडलाइन का पुनः स्मरण करवाते हुये।पुनः निम्न कड़ी में अपने अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करने को कहा गया।
बैठक में उपास्थिति साथी अनुज मिश्र, शिवकुमार पाण्डेय,धर्मचंद,अजय सिंह,विपिन मिश्र,बजरंग,मनोज चतुर्वेदी,नरेन्द्र पाण्डेय,रईस अहमद,धर्मेन्द्र सिंह,सुशील सिंह,धीरेन्द्र सिंह,राकेश सिंह,सुभाष,अंजू शुक्ला, प्रथा सिंह,आदि आधा सैकड़ा शिक्षक/शिक्षिका उपास्थिति रहे।