कौशाम्बी
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कौशाम्बी जिला मुख्यालय के ओसा चौराहे पर एनसीसी केडिटस एवं स्काउट गाइडस द्वारा यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के निर्देशन में वाहन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सीट बेल्ट, हेलमेट, तीन सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की चेकिंग की गई। वाहन चालकों से पूछताछ करते हुए अनुरोध किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे। इसके साथ ही रोड पर एक भव्य रैली का आयोजन भी किया गया।