कौशाम्बी,
कर्ज से परेशान व्यापारी ने फांसी लगाकर दी जान,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लाखो रुपए के कर्ज को चुकता नही कर पाने से परेशान व्यापारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,व्यापारी की मौत से परिजनो में कोहराम मचा गया,व्यापारी की मौत के दायरों उसकी पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे,परिजन और दोस्त उसे अस्पताल ले गए झा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही व्यापारी की मौत की खबर कर्ज देने वालो को मिली तो वह मृतक के घर के बाहर खड़े होकर अपना हिसाब लगाते और बताते दिखे।
ममला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड़ मोहल्ला का है जहा के संजीव केसरवानी उर्फ राहुल(38) पुत्र स्व. अशोक केसरवानी फल का कारोबारी है। उसने घर पर ही फल की दूकान खोल रखी है। मंगलवार की दोपहर जब घर पर पत्नी व बच्चे नही थे तो व्यापारी ने खुद को कमरें में बंद कर फांसी लगा ली। दोपहर बाद जब पत्नी घर आयी तो उसने कमरें का दरवाज़ा काफी देर पीटा तो कोई आहट न मिलने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। मोहल्ले के लोगों की मदद से किसी तरह दरवाज़ा तोड़ा गया तो युवक फंदे पर लटका हुआ था।
आनन फानन में परिजन उसे फंदे से उतार कर स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फल व्यापारी की मौत से उसकी पत्नी गुड़िया, बेटी बेबों, बेटी अदिति का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने शव को लिखापढ़ी कर पीएम को भेज दिया और जांच में जुट गई।
व्यापारी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता कहना है कि युवक के आत्महत्या की जानकारी परिजनों ने दी है। शव को लिखापढ़ी के पीएम के लिए भेज दिया गया है।