डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण,साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण,साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नाजिर को कलेक्ट्रेट बेहतर साफ-सफाई, नालियों की सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में कहीं पर गन्दगी एवं जल-जमाव न दिखने पायें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों/पटलों के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने एवं शासकीय कार्यों को निष्पादित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने कार्यालय को साफ-सुथरा एवं अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने नाजिर को टूटे एवं निष्प्रयोज्य फर्नीचर/कुर्सी, मेज एवं कूलर आदि की मरम्मत/नीलामी कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने वाटर कूलर को भी ठीक कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor