डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया भौतिक निरीक्षण,निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया भौतिक निरीक्षण,निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने गुरुवार को कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया,डीएम ने निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास आदि के निरीक्षण के दौरान कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता एवं मानक की जॉच करते रहने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की परियोजना लागत रू0 279 करोड़ धनराशि है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सिराथू, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor