कौशाम्बी
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं व पठन-पाठन की हकीकत जानने के लिए डीएम अमित कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंझनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अव्यवस्था मिली। विद्यालय की कक्षा में एक भी बच्चे नहीं नहीं मिले। विद्यालय में पढ़ाई अब तक शुरू नहीं की गई है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए का वेतन रोक दिया है। साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन शुरू न होने को लेकर बीएसए से जवाब भी मांगा है।