कौशाम्बी
बाईक सवार सब्जी विक्रेता को ट्रक ने कुचला,हादसे में बाईक सवार सब्जी विक्रेता की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,सूचना पर पहुची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक कानेमई गांव का रहने वाला है।परिजनों को सूचना अमे मिली तो कोहराम मच गया।अझुवा चौकी प्रभारी मनोज रॉय ने भाग रहे ट्रक को दौड़ा कर पकड़ा। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा नेशनल हाइवे की घटना।