फतेहपुर
जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव जलता हुआ देख इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौका-ए वारदात पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती की हत्या के बाद बदमाशो ने शिनाख्त मिटाने के लिए शव को जला दिया है। घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास की है। फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब कंसपुर गुगौली गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में लोगो ने एक अज्ञात युवती की जलती हुई लाश देखी। ग्रामीणों ने जलती हुई लाश की सूचना पुलिस को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ एसपी सतपाल अंतिल मौका-ए वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की गहनता के साथ जांच पड़ताल किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद मैंने डीएम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। हमारी फॉरेसिंक टीम ने मौका-ए वारदात से साक्ष्य जुटाए। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना के खुलासा के लिए क्राइमब्रांच समेत तीन टीमें लगाई गई है, जल्द ही घटना का खुलास कर आगे की आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।