गणेश महोत्सव के मद्देनजर कड़ा में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,शांतिपूर्ण तरीके से महोत्सव मनाने की पुलिस ने की अपील

कौशाम्बी,

गणेश महोत्सव के मद्देनजर कड़ा में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,शांतिपूर्ण तरीके से महोत्सव मानने की पुलिस ने की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गणेश महोत्सव को लेकर एसपी के निर्देश पर कड़ा धाम थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में आए सभी संभ्रांत नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से महोत्सव मनाने की अपील की गई।

कड़ा धाम थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने पीस कमेटी की बैठक में आए हुए लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि गणेश पंडालों में दो से अधिक साउंड सिस्टम न लगाएं,साउंड सिस्टम को मध्यम आवाज में बजाएं ताकि पढ़ाई कर रहे छात्र,बीमार व्यक्ति तथा आमजन को कोई समस्या ना होने पाए,सभी पंडालों में रात्रि 9:00 के बाद साउंड सिस्टम को बंद कर दिए जाएं,पंडालों के अंदर व ऊपर बिजली के तारों का विशेष ध्यान दिया जाए, कहा यदि किसी भी स्थान पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor