कौशाम्बी,
दीवाल से दबकर भेड़ों की मौत के मामले में ठेकेदार और जेई के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,पशुपालक को 4000/प्रति भेड़ का दिया गया भुगतान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास रामलीला मैदान के की बाउंड्री वाल गिरने से हताहत हुई 76 भेड़ों के मामले में ठेकेदार और जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए गया है,भेड़ पालकों को ₹4000 प्रति भेड़ की दर से मुवावजा दिया गया है।
बाउंड्री वाल में घटिया सामग्री प्रयोग करने को लेकर जेई और ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगरपालिका ईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री को डीएम द्वारा पत्र लिखा गया है।
डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के दुर्गा देवी मंदिर के सामने रामलीला मैदान की बाउंड्री वाल गिरने के कारण 76 भेड़ों के मरने पर प्रति भेड दैवीय आपदा के अंतर्गत ₹4000 प्रति भेड की दर से तहसील मंझनपुर द्वारा भुगतान कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि टीम बनाकर बाउंड्री वाल की जांच कराई गई। जिसमें घटिया सामग्री का निर्माण पाया गया। आरोपी जेई और ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद नगर पालिका मंझनपुर इओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा गया है।