डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह ने विकास भवन परिसर में स्थित जिला कार्यक्रम कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने पंचायत भवन, ऑगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवनों एवं राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिन-जिन पंचायत भवनों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं सामुदायिक भवनों में विद्युत, पानी, टाइल्स एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है वहां पर तत्काल इन कमियों को पूर्ण करा लिया जाये ।डीएम ने अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने गर्भवती महिलाओं एंव बचों को मिलने वाले राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विकास भवन परिसर में साफ-सफाई निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor