सीएम योगी ने इण्टरनेशनल फाइनेन्स कारपोरेशन के प्रतिनिधिमण्डल के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश,

सीएम योगी ने इण्टरनेशनल फाइनेन्स कारपोरेशन के प्रतिनिधिमण्डल के साथ की बैठक,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स-2023 में सम्मिलित हुए विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों के साथ अलग-अलग बैठक की। इस क्रम में उन्होंने इण्टरनेशनल फाइनेन्स कारपोरेशन (आई0एफ0सी0) के प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश का दशक है। पूर्व में केवल उत्तर प्रदेश के एन0सी0आर0 क्षेत्र में ही निवेश किया जाता था। लेकिन अब एक तिहाई निवेश (10 लाख करोड़ रुपये) पूर्वी उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 04 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार मध्य उत्तर प्रदेश के लिए प्रयाग गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने जा रही है। प्रदेश में 06 एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है तथा 07 नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण की योजना है। राज्य के 05 शहरां में मेट्रो रेल संचालित है तथा आगरा में मेट्रो रेल परियोजना पर कार्य चल रहा है। वाराणसी से हल्दिया के बीच इनलैण्ड वॉटर-वे संचालित है तथा 08 अन्य इनलैण्ड वॉटर-वे पर कार्य चल रहा है। प्रदेश बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाला राज्य है, जिसमें मेट्रो तथा रैपिड रेल जैसे साधन सम्मिलित हैं।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अनेक क्षेत्रों में अपार सम्भावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश में निवेश की सुगमता के लिए 25 सेक्टोरियल पॉलिसीज, बेहतर कानून व्यवस्था, पर्याप्त लैण्ड बैंक है। उत्तर प्रदेश पूरे देश में खाद्यान्न उत्पादन, चीनी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है। पिछले 05 वर्षां में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में सबसे अधिक उपजाऊ भूमि तथा अच्छा जल संसाधन है।
इस अवसर पर इण्टरनेशनल फाइनेन्स कारपोरेशन (आई0एफ0सी0) की ओर से अनिल गुप्ता तथा भानू मेहरोत्रा ने प्रदेश में शानदार जी0आई0एस0 सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आई0एफ0सी0 ए0ए0ए0 रेटेड वर्ल्ड बैंक की एजेन्सी है। यह प्राइवेट सेक्टर से सीधे तौर से सम्बन्धित है। आई0एफ0सी0 उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को साकार करने हेतु वित्त पोषण एवं सलाह के रूप में अपना योगदान करेगी। आई0एफ0सी0 और उत्तर प्रदेश के बीच भागीदारी तथा सहयोग की अनेक सम्भावनाएं हैं। यह कम्पनी भारत की 500 कम्पनियों में 25 मिलियन डॉलर का वित्त पोषण करती है। हमारा भारत में निवेश का पोर्टफोलियो काफी विस्तृत है। अफोर्डेबिल हाउसिंग, हेल्थ केयर, टेक्नोलॉजी, अवस्थापना इत्यादि में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है। इसी प्रकार सूक्ष्म वित्तीय संस्थाओं को 300 मिलियन डॉलर की सहायता दी जा चुकी। सदस्यों ने जनपद झांसी, ललितपुर में सोलर प्लाण्ट में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।

प्रतिनिधियों ने कहा कि वे निवेश के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के सलाहकार के0वी0 राजू से वार्ता करना चाहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एडटेक समिट आयोजित करने उद्देश्य से कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ वार्ता करने में रुचि दिखायी। कृषि क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में निवेश करने के लिए इसके मोबिलाइजेशन पर बल दिया। उनकी कम्पनी किसानों पर विशेष फोकस करेगी। मथुरा में बनने वाले एस0टी0पी0 में कम्पनी अपना योगदान देगी। इसके अतिरिक्त आई0एफ0सी0 30 नगरों में पी0पी0पी0 मोड पर एस0टी0पी0 की स्थापना में उत्तर प्रदेश जल निगम के माध्यम से वित्तीय सहयोग करेगी।

कम्पनी के प्रतिनिधियों ने होम लोन सेक्टर में सहयोग देने की भी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने सम्भावित क्षेत्रों में साझीदारी के सम्बन्ध में औद्योगिक विकास आयुक्त से सम्पर्क कर चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है, जिससे यहां निवेश का सकारात्मक वातावरण बना है, क्योंकि अब निवेशकों का उत्तर प्रदेश में निवेश एकदम सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री ने आई0एफ0सी0 के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य में उनके द्वारा किया गया निवेश एकदम सुरक्षित रहेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor