सीएम ने लखनऊ में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मातहतों के साथ की बैठक, दिशा निर्देश जारी

लखनऊ

CM योगी ने लखनऊ में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मातहतों के साथ की बैठक, दिशा निर्देश किये जारी-

CM ने लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए एल-2
एवं एल-3 के पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये-

लखनऊ में तत्काल कम से कम 02 हजार आई0सी0यू0 बेड की व्यवस्था की जाए,
इसके बाद अगले एक सप्ताह में 02 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का प्रबन्ध भी किया जाए- CM

जिलाधिकारी को जनपद लखनऊ के सभी कोविड अस्पतालों में
आॅक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश..

एरा मेडिकल काॅलेज, टी0एस0 मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इण्टीग्रल मेडिकल काॅलेज को पूर्ण रूप से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाए-CM

बलरामपुर अस्पताल में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड
अस्पताल कल 11 अप्रैल को सुबह से कार्यशील किया जाए-CM

डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तित किये जा रहे तीनों मेडिकल काॅलेजों तथा बलरामपुर चिकित्सालय में टंेªड मैनपावर की व्यवस्था के साथ ही, वेण्टीलेटर एवं एच0एफ0एन0सी0 की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश..

लखनऊ में व्यापक काॅन्टैक्ट टेªसिंग करंे, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को टेªस करते हुए इनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट किया जाए-CM

इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को एम्बुलेन्स सेवाओं से जोड़ा जाए,
इससे मरीज को समय से एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी-CM

लखनऊ में प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय
के प्रत्येक वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करें-CM

मण्डलायुक्त जनपद लखनऊ में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा
फाॅगिंग की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर करायें-CM

पुलिस आयुक्त लखनऊ में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से संचालित करायें-CM

धर्म स्थलों में 05 से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए-CM

बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका
सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए-CM

मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की
कार्यवाही की जाए, यह कार्यवाही सद्भावपूर्ण एवं प्रेरक होनी चाहिए-CM

लखनऊ में कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबन्धित किया जाए-CM

सभी पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मी आवश्यक रूप से मास्क और ग्लव्स का
प्रयोग करें, कंटेनमेन्ट जोन में पी0पी0ई0 किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए-CM

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor