मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में दोनों पालियों में 63 कर्मचारी रहे अनुपस्थित

कौशाम्बी

पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को नवीन मंडी ओसा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों पालियों से शनिवार को 63 कर्मचारी गायब रहे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से सात कर्मचारी कोरोना पाजिटिव होने की वजह से नहीं आए, जबकि दो कर्मचारियों के परिजन संक्रमित हैं। सीडीओ ने कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। कोरोना की चपेट में आए कर्मचारियों का नाम कार्रवाई की सूची से बाहर कर दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor