राज्य संग्रहालय लखनऊ में प्रदर्शित प्रतिमाओं एवं लघु चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन

उत्तर प्रदेश,

राज्य संग्रहालय लखनऊ में प्रदर्शित प्रतिमाओं एवं लघु चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा प्रतिमाओं एवं लघु चित्रों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों में सप्तमात्रिकाओं के साथ वीणाधर शिव, महिषासुर मर्दनी कार्तिकेय, राम-लक्ष्मण और सीता के छायाचित्र एवं अनुकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।

राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा संकलन में संग्रहीत कलाकृतियों के छायाचित्र के माध्यम से दर्शकों को अपने इतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त होता है। इस प्रर्दशनी को देखने भारी संख्या में लोग पधार रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor