13 जून को राजकीय ITI कालेज मंझनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

कौशाम्बी,

13 जून को राजकीय ITI कालेज मंझनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 13 जून 2023 को राजकीय आई0टी0आई0 मंझनपुर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि सिक्योरिटी क्षेत्र में रूचि रखने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को एस0आई0एस0 सिक्योरिटी, सिंगरौली, म0प्र0 के माध्यम से चयन किया जायेंगा। सिक्योरिटी भर्ती निम्न मानकों के अनुसार की जायेंगी।

न्यूनतम आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 167 सेमी0 तथा वजन 56 किग्रा0, न्यूनतम् शैक्षिक योग्यता क्रमशः दसवीं पास या दसवीं फेल तथा सुरक्षा गार्ड/सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए (शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, लम्बाई 170 सेंमी0) एवं जी0टी0ओ आफीसर (शैक्षिक योग्यता स्नातक) अनिवार्य हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रति माह वेतन रू0 12500 से रू0 18500 दिया जायेंगा।

पूर्व में आई0टी0आई0उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में अपने समस्त मूल शैक्षिक अभिलेखों के साथ उपस्थित हों, ताकि उनका पंजीयन रोजगार मेला परिसर में कैम्प लगाकर सेवा मित्र के रूप में किया जा सकें, जिससे उनको सेवा प्रदाता के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor