डीएम ने की जिला उद्योग बन्धु समिति के साथ बैठक,व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला उद्योग बन्धु समिति के साथ बैठक,व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। बैठक में डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 395 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 34 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है। श्रम विभाग के 06, खाद्य एवं प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-07, खाद्य एवं औषधि विभाग के-08, कृषि विभाग के-10 एवं आबकारी विभाग के-03 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 67 लक्ष्य के सापेक्ष 10 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 04 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी यू0पी0सीडा, कानपुर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा, प्रयागराज को भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभावी पैरवी कर अग्रिम कार्यवाही कराने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया गया कि तहसील सिराथू के अन्तर्गत ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में अवस्थित भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के लिए आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रस्तावित भूमि को नियमानुसार राजस्व अभिलेख में उद्योग विभाग के नाम अमल दरामद कराकर प्रमाणित नकल खतौनी उपलब्ध करायी जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

डीएम ने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट से सम्बन्धित यथा-भूमि कनवर्जन आदि कोई समस्या आती है तो उन्हें अवगत कराया जाय, तत्काल निस्तारण कराया जायेंगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor