विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन 14 जून को,दूसरो की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील

उत्तर प्रदेश,

विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन 14 जून को,दूसरो की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

विश्व रक्तदाता दिवस इस वर्ष 14 जून (बुधवार) को ‘‘गिव ब्लड, गिव प्लाज्मा शेयर लाइफ, शेयर आफेन’’ की थीम के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर निदेशक डॉ0 हीरा लाल ने दी।
उन्होंने बताया कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इनमें बाइक रैली, कैण्डिल मार्च, पेन्टिग व पोस्टर प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर का आयोजन तथा रक्तदाताओं का सम्मान समारोह प्रमुख है। इसके अतिरिक्त लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।

उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है। एक यूनिट रक्त के दान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से शरीर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता तथा समय-समय पर रक्तदान करने से हमारे शरीर में नये रक्त का निर्माण होता रहता है। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु का कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति प्रत्येक 06 माह में रक्तदान कर सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor