उत्तर प्रदेश,
बहराइच में 59वी वाहिनी ने जी 20 शिखर वार्ता अंतर्गत ऑन लाईन कार्यशाला का किया गया आयोजन,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
भारत सरकार के अधीन शिक्षा मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में केन्द्रीय विद्यालय 59वीं वाहिनी स.सी.ब नानपारा बहराइच में मिश्रित अधिगम के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता एवं अंकज्ञान को सुनिश्चित करने हेतु जनभागीदारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आभासी माध्यम से एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसके अंतर्गत जी-20 शिखर वार्ता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसि (एफ एल एन) में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत काल में हमारा भारत विकास के नित नवीन सोपानों की ओर अग्रसर है इसी तारतम्य में साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देने हेतु यह एक शानदार पहल है।
इस आभासी कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद मिश्रा प्राचार्य ,सआदत इंटर कॉलेज नानपारा , अरुणेश वैश्य प्रधानाध्यापक , के वि गोमतीनगर , डॉ. यासमीन प्रशिक्षिका एफएलएन, निर्मल शुक्ला ए आर पी प्रशिक्षण नवाबगंज , बहराइच ने प्रस्तुतिकरण देते हुए अपने अपने अनुभव एवं ज्ञान को साझा किया जिससे विद्यालय के समस्त शिक्षक ,अभिभावक गण , विद्यार्थी लाभान्वित हुए।