कौशाम्बी,
भाजपा नेत्री ने रक्षाबंधन पर जनता के रक्षकों को रक्षासूत्र बांध लिया सुरक्षा का वादा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनता के रक्षकों को भाजपा नेत्री ने रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का वादा लिया,इस दौरान रक्षकों ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा और वादा करते हुए उपहार भी दिए।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी विनोद मौर्य,भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक गस्त पर थे,गस्त के बाद वह अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस चौकी पहुंचे तो वहा भाजपा नेत्री कविता केसरवानी पहुंची और भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन पर थाना प्रभारी विनोद मौर्य,चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक सहित सभी सिपाहियो को रक्षा शूट बनाधकर अपना और जनता की सुरक्षा का वादा किया।
इस दौरान कविता केसरवानी ने चौकी पर मौजूद सभी सिपाहियो को भी रक्षासूत्र बांध कर उन्हे मिठाई खिलाई।रक्षा सूत्र बांधने के बाद जनता के रक्षकों ने उन्हें सुरक्षा के भरोसे के साथ साथ उपहार भी दिए।