कौशाम्बी,
सांसद ने सूचना विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ एवं अवलोकन,
यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सोमवार को डायट मैदान में सूचना विभाग द्वारा उ0प्र0 सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित लगायी गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित है। यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय लगायी गई है जो 06 सितम्बर तक लगी रहेंगी।
विकास प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान उ0प्र0 सरकार द्वारा अब तक किये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। उ0प्र0 में पॉवर फॉर ऑल के तहत प्रदेश में 1.58 करोड़ घरों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ परिवारों को मुक्त गैस कनेक्शन। 36 हजार करोड़ रूपये से 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानां का ऋण मोचन, 2.20 करोड़ से अधिक रिकार्ड गन्ना मूल्य का भुगतान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2.63 करोड़ किसानों को रू0 60845 करोड़ हस्तान्तरित, 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 09 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर, प्रधानमंत्री आवास योजना में 55 लाख आवासों का निर्माण, हर घर नल योजना से 1.52 करोड़ से अधिक घरों को नल कनेक्शन, 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 16 लाख बालिकायें लाभान्वित, 804706 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10311982 महिलाओं को रोजगार, 58 हजार बी0सी0 सखी का चयन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 3.10 लाख से अधिक जोड़ां का विवाह, 1.40 लाख विद्यालयों का कायाकल्प, विद्यार्थियों को यूनीफार्म बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200 रूपये, 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, खेल कोटा के तहत सरकारी नौकरी, ओडीओपी ने हुनरमन्दों को दिलाया मान-सम्मान, 06 एक्सप्रेसवे संचालित व 07 निर्माणाधीन, 03 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित व 02 निर्माणाधीन, 06 शहरों में मेट्रो संचालित, 65 मेडिकल कॉलेज का निर्माण एवं 22 निर्माणाधीन, अब तक 172 करोड़ वृक्षारोपण, दिब्य कुम्भ-भब्य कुम्भ, दिब्य-भब्य दीपोत्सव, ओलम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान, स्पोटर्स हब मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, सिंगल विण्डों पोर्टल निवेश मित्र का संचालन उद्यमियों को 437 सेवायें ऑनलाइन उपलब्ध, एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी।
इस असर पर प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, अति0 जिला सूचना अधिकारी रवि कुमार जायसवाल, प्रेम चौधरी, अरूण केसरवानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।








