सीडीओ ने मखऊपुर गांव में लगाई ग्राम चौपाल,सुनी लोगो की समस्याएं

कौशाम्बी,

सीडीओ ने मखऊपुर गांव में लगाई ग्राम चौपाल,सुनी लोगो की समस्याएं,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने ग्राम पंचायत मखऊपुर विकास खण्ड नेवादा में ग्राम चौपाल लगाई। ग्राम चौपाल में डा0 एस0के0 संेगर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, संजय जयसवाल सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, प्रदीप मौर्य खण्ड विकास अधिकारी नेवादा, बाल विकास परियोजना अधिकारी नेवादा, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), सहायक विकास अधिकारी(स0/क0), पूर्ति निरीक्षक उपस्थित थे।

उक्त चौपाल कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लघु सिंचाई, आई0सी0डी0एस0, समाज कल्याण विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में सम्बन्धित विभाग द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी दी गयी। ग्राम चौपाल में राजस्व से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त गयी, परन्तु राजस्व विभाग के कानून-गो व लेखपाल अनुपस्थित होने के कारण उनका त्वरित निस्तारण नहीं सका। जिस पर सीडीओ द्वारा घोर आपत्ति की गयी कि प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित चौपाल में राजस्व विभाग के लेखपाल उपस्थित नहीं होते है, जबकि इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारियों को वेतन रोकने के निर्देश के साथ स्पष्टीकरण निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये, परन्तु उसके उपरान्त भी सुधार परिलक्षित नहीं हुई है।

सीडीओ द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम राधा रानी सुपरवाइजर की अगुवाई में किया गया तथा सुपोषण से संबंधित रैली भी निकल गई और सभी को पोषण से संबंधित बातें भी बतायी गयी।

सीडीओ द्वारा ग्रामवासियों को आकाशीय बिजली के बारे में बताया गया कि बारिश के दौरान पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं. क्योंकि इनमें बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, उस व्यक्ति को खुले मैदान में झुक-कर बैठने व बिजली से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका एक सुरक्षित, बंद जगह ढूंढना भी है, जिससे बचाव किया जा सकता है।

सर्पदंश के सम्बन्ध में भी ग्राम वासियों को अवत कराया गया कि किसी भी व्यक्ति को सर्पदंश हो तो उसको तत्काल प्राथमिक/सामुदायिक अथवा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करें, जिससे उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकें। साथ ही सीडीओ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये किसी भी झाड-फूक कराने के चक्कर में कोई भी व्यक्ति न फॅसे, यदि झाड-फूक करने वाले पाये गये अथवा उनके यहॉ किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

’‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ के बारे में भी जनसामान्य को जानकारी दी गयी कि अपने बच्चो को नशे से दूर रखे और अपने ग्राम को एक नशा मुक्त ग्राम बनाने में योगदान/सहभागिता अपनायें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor