8 और 9 नवंबर को होगा भरवारी पुरानी बाजार का दशहरा मेला,कमेटी के अध्यक्ष बने जीतू और उपांशु महामंत्री

कौशाम्बी,

8 और 9 नवंबर को होगा भरवारी पुरानी बाजार का दशहरा मेला,कमेटी के अध्यक्ष बने जीतू और उपांशु महामंत्री,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार की रामलीला 30 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी और दशहरा मेला इस साल 8 और 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।रामलीला कमेटी की बैठक में जीतू केसरवानी को अध्यक्ष बनाया गया है वही उपांशु केसरवानी को महामंत्री के लिए चुना गया है।

रामलीला कमेटी पुरानी बाजार की एक बैठक हनुमत निकेतन में संपन्न हुई,जिसमे इस बार दशहरा मेला संपन्न कराने की जिम्मेदारी जीतू केसरवानी को दी गई है,वही कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संतोष सोनी भी साथ में रहेंगे,उपांशु केसरवानी को महामंत्री बनाया गया है और उनका साथ देने के लिए दीपू सोनी को महामंत्री और दंगल कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया है।

पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बैठक के दौरान पिछले तीन सालों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया,लेखा जोखा प्रस्तुत करने के बाद नए अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमे जीतू केसरवानी को अध्यक्ष बनाया गया।अध्यक्ष के चुनाव के बाद अन्य पदाधिकारी के नामों पर चर्चा की गई जिसमे कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सोनी,महामंत्री उपांशु केसरवानी,महामंत्री/ दंगल कमेटी अध्यक्ष दीपू सोनी, शैलू रस्तोगी को उपाध्यक्ष और सुधीर केसरवानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।अन्य पदो पर भी पदाधिकारियों के नाम पर सहमति बन गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor