बेसिक शिक्षा मंत्री ने कौशाम्बी के पांच शिक्षकों को अलीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला में किया सम्मानित

कौशाम्बी,

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कौशाम्बी के पांच शिक्षकों को अलीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला में किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पांच शिक्षको को अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ व मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ के संयुक्त तत्वधान मे कल्याणसिंह हैबीटेट सेंटर में 26 और 27 अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया।

दो दिवसीय शैक्षिक समागम में बेसिक शिक्षा मंत्री ने उन शिक्षकों की सराहना की जिन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ साथ व्यक्तिगत प्रयासों से विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में डीएम अलीगढ़ इन्द्रविक्रम सिंह ने सभी प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा की नींव बताते हुए बच्चे के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी देते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया।इस शैक्षिक समागम में प्रदेश के सभी जनपदों से 250 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कौशाम्बी जनपद से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अजय कुमार पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैगवा फतेहपुर, सौरभ श्रीवास्तव उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालमऊ सिराथू, अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर मूरतगंज, शालिनी कुशवाहा संविलियन विद्यालय रसूलाबाद चायल व दीप नारायण मिश्रा प्राथमिक विद्यालय रामपुर धमावां शामिल हैं।सभी प्रतिभागियों ने अपने विद्यालयों मे निपुण लक्ष्य प्राप्ति, उपस्थिति एवं ठहराव और प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों की सफलता के लिए किए गए प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा किया।

जनपद अलीगढ़ के शिक्षकों ने चार कमरों में शिक्षण कार्य और मीना मंच की प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें गणित, विज्ञान हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, कला, एसएसटी आदि विषयों के टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों के द्वारा तैयार की गई कलाकृति ने अतिथियों मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ अलीगढ़ अध्यक्ष सहित विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor