कौशाम्बी में समग्र शिक्षा अभियान,समेकित शिक्षा के अंतर्गत 270 दिव्यांगो को बांटे गए ब्रेल किट,लो विजन किट और होम बेस्ड किट

उत्तर प्रदेश,

समग्र शिक्षा अभियान,समेकित शिक्षा के अंतर्गत 270 दिव्यांगो को बांटे गए ब्रेल किट,लो विजन किट और होम बेस्ड किट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 120 गंभीर दिव्यांग ,100अल्प दृष्टि दिव्यांग, 50 दृष्टिदिव्यांग चिन्हित बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए । 50 ब्रेल किट,100 लो विजन किट 120 होम बेस्ड किट का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ,विशिष्ट अतिथि विकास वर्मा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी , डॉक्टर कमलेंद्र कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , डॉक्टर जवाहरलाल यादव खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर विकास पांडे जिला समन्वक समेकित शिक्षा द्वारा सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  द्वारा दिव्यांग बच्चों को एक योग्य नागरिक बनने हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  द्वारा बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए अभिभावकों से निवेदन किया गया,कार्यक्रम में काफी संख्या में सभी ब्लॉकों से दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

इस दौरान स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट दिव्या,, नागेश श्री कृष्ण, एवं बी आर सी मंझनपुर के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। समेकित शिक्षा के अंतर्गत माह सितंबर में सेवानिवृत्ति हुए  छोटेलाल पाल स्पेशल एजुकेटर विकासखंड सरसवा को भाव भीनी विदाई दी गई। सीडीओ, बीएसए ,ABSA मंझनपुर ,जिला समन्वय समेकित शिक्षा द्वारा छोटेलाल पाल को भेंट स्वरूप साइकिल, शॉल, मिष्ठान ,पुष्प ,गीता सप्रेम भेट किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor