कौशाम्बी में पहली बार जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 ब्लॉक के शिक्षक खेलेंगे क्रिकेट मैच

कौशाम्बी,

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 ब्लॉक के शिक्षक खेलेंगे क्रिकेट मैच,

यूपी के कौशाम्बी बेसिक शिक्षक परिवार के संयोजन में बुधवार को टेवाँ स्थित जिला स्पोर्टस स्टेडियम में टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद होंगे।

प्रथम दिन बुधवार को नेवादा,कड़ा,मंझनपुर,मूरतगंज,कौशाम्बी व सरसवां के बीच क्रिकेट खेला जाएगा।आयोजन समिति के सदस्य नागेश सिंह ने बताया कि संगठन का यह दूसरा आयोजन है। इस मैच में प्रत्येक ब्लॉक की टीमें भाग लेंगी । लीग मैच में सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा। जिसके बाद सर्वोच्च अंक और बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सभी मैच 12 ओवर के होंगे।

टीमों को मैच के सभी नियमों का पालन करना होगा। आयोजक मंडल में बेसिक शिक्षक परिवार के नागेश सिंह, रामू सिंह, नागेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, दिव्यरत्न यादव, रघुनाथ द्विवेदी, मारुतिनंदन त्रिपाठी, अवनीश यादव, अतमम अली,मो.महताब,संदीप चौधरी,प्रखर नरेश, उपेंद्र कुमार,संतलाल,विपिन कुमार,शैलेश पाण्डेय व सुशील तिवारी आदि शामिल हैं।

 

– मैच की समय सारिणी

◆ 15 नवंबर को नेवादा और कड़ा, कौशाम्बी व सिराथू, नेवादा व सरसवां के बीच मुकाबला

◆19 नवंबर को मंझनपुर व सरसवां, सिराथू व कड़ा और मंझनपुर व कड़ा के बीच मुकाबला |

◆26 नवंबर को कड़ा व सरसवां, कौशाम्बी व कड़ा और सिराथू व मूरतगंज के बीच मुकाबला होगा।

◆ 27 नवंबर को कड़ा व मूरतगंज, मंझनपुर व नेवादा और कौशाम्बी व मूरतगंज के बीच मैच होगा।

◆ तीन दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 10 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor