कौशाम्बी,
कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए प्रतियोगिता आयोजित, 12 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुचि विश्वास की अगुवाई में गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रवक्ता पद के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के साथ 3 सदस्यीय कमेटी ने प्रतिभागियों से इंटरव्यू लेकर उन्हें कसौटी में परखा। परीक्षा में बतौर परीक्षक मौजूद रहे सुचि विश्वास ने बताया कि जल्द ही प्रदेश कमेटी के द्वारा परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा। कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता के साथ प्रदेश सचिव रामकिशुन पटेल व जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी शामिल रहे।