सीडीएस और अन्य सैनिकों की मौत पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर दी श्रद्धांजलि 

कौशाम्बी,

सीडीएस और अन्य सैनिकों की मौत पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर दी श्रद्धांजलि,

तमिलनाडु में दुर्घटना ग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस समेत 12 शाहिद सैनिकों को जनपद मुख्यालय मंझनपुर में अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व 12 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत पर देश गहरे सदमे में है। इसके अलावा जिले भर में शोक सभा कर लोगो ने शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

बुधवार को तमिलनाडु प्रदेश के जिले नीलगिरी के कुन्नूर जंगल में दुर्घटना ग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्य अधिकारी शाहिद हो गए। इसकी सूचना जैसे ही देश के नागरिकों को हुई लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने पर इंटरनेट मीडिया से लेकर आम जन तक संवेदनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो लगाकर लोगों ने श्रद्धांजलि दे रहे है। वही कौशाम्बी जिले में भी लोग जगह जगह शोक सभा आयोजित कर शाहिद 14 लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वृहस्पतिवार को जिले भर के अधिवक्ता जनपद न्यायालय स्थित सभागार में इकट्ठा हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। कौशांबी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी ने बताया कि यह देश के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था। जब देश के सैनिक रणनीति के बड़े जानकार और देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल के साथ सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर तमिलनाडु प्रदेश के नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें देश के 12 जवान शहीद हो गए। देश शहीद सैनिकों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति और परिवारिक जनों को ईश्वर से मनोबल प्रदान करने की कामना करता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor