भवंस मेहता महाविद्यालय के संस्थापक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया स्थापना दिवस

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय के संस्थापक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया स्थापना दिवस,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित भवन्स मेहता महाविद्यालय में महाविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के संस्थापक गिरधारीलाल मेहता जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।इसके उपरांत भारतीय विद्या भवन के संस्थापक के एम मुंशी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।संस्था के संस्थापक की मूर्ति पर माल्यार्पण किए जाने के बाद महाविद्यालय में उनके योगदान पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

कौशाम्बी जैसे अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में 1968 में गिरधारी लाल मेहता ने साइन्स कॉलेज से शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनन्य योगदान की शुरुआत की थी,जिसमें बाद में कला संकाय भी जुड़ा।गिरधारी लाल मेहता ने माध्यमिक शिक्षा के लिए भवन्स मेहता विद्याश्रम की भी स्थापना की। वर्तमान में गणित के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हरिश्चन्द्र अनुसंधान केन्द्र की भी स्थापना उन्होंने भरवारी में ही की थी।भवन्स मेहता महाविद्यालय ने अपनी स्थापना के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कालेज के प्राचार्य के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापको ने भी उनके चरणों में पुष्प अर्पित किया,कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor