कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम में प्री- प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया।प्रतियोगिता का प्रारंभ एलकेजी एवं यूकेजी के बीच किया गया जिसमे बच्चों के गायन के अनुसार निर्णायक मंडल के अनुसार बेस्ट थ्री को सेलेक्ट किया गया।इसी तरह प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कक्षा 1 एवम 2 के छात्रों के बीच गायन प्रतियोगिता हुई जिसमें बेस्ट थ्री सेलेक्ट किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने समस्त बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।