किसानों की समस्यायों को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने की बैठक,नहर खुदाई के नाम पर महज खानापूर्ति पर आक्रोश

कौशाम्बी,

किसानों की समस्यायों को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने की बैठक,नहर खुदाई के नाम पर महज खानापूर्ति पर आक्रोश,

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय मंझनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। इस दौरान किसानों की खाद एवं धान बिक्री समेत तमाम समस्यायों पर चर्चा हुई। सबसे ज्यादा धान बिक्री और किसानों को समितियों से उर्वरक नहीं मिलने पर लोगों ने विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि मौजूदा सरकार की किसान विरोधी नीति एवं व्यवस्था के चलते किसानों का सर्वाधिक बुरा हाल है। प्रशासन और संबंधित विभाग किसानों की समस्यायों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। समितियों में न तो धान क्रय किया जा रहा है और न ही किसानों को खाद मिल रही है। इसी तरह धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किया जा रहा और बिचौलिए क्रय केंद्रों पर हावी हैं। कई कई समितियों एवं धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर चुके अजय सोनी ने बताया कि हर जगह बुरा हाल है और किसान परेशान हैं।

आगे कहा कि इसी तरह आवारा पशुओं की समस्या से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और पशुपालन विभाग शासन को फर्जी रिपोर्ट भेज कर गुमराह कर रहा है। नहर खुदाई में चल रही महज खानापूर्ति को लेकर अजय सोनी ने कहा कि ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से करारी माइनर, रामगंगा नहर, सोनारी माइनर एवं इनसे जुड़े रजबहों में नाममात्र की खुदाई कार्य कराया गया है और महज खानापूर्ति के नाम पर विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने सरकारी धन का बन्दर बांट कर नहर को उसके हाल पर छोड़ दिया है। अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से कौशांबी की सभी नहरों की खुदाई कार्य की स्थलीय जांच की मांग की है। इसी के साथ अजय सोनी ने जल्द से जल्द जिले की सभी नहरों में पानी छोड़े जाने, धान क्रय केंद्रों पर किसानों से बिना किसी कटौती के धान क्रय करने, समितियों से उर्वरक की किसानों को समुचित आपूर्ति करने एवं आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने की मांग की है। इस अवसर पर राम गोपाल गौतम, मुन्ना लाल, कमलेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, राम किशुन कोरी, अशोक कुमार,मिथिलेश कुमारी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor