मंझनपुर विधायक ने राशन के साथ खाद्य तेल, चना एवं नमक का निःशुल्क किया वितरण

कौशाम्बी,

मंझनपुर विधायक ने राशन के साथ खाद्य तेल, चना एवं नमक का निःशुल्क किया वितरण

मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने रविवार को दीवर कोतारी में आयोजित कार्यक्रम में सभी राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को राशन के साथ ही एक ली0 खाद्य तेल, एक किलो चना एवं एक किलो नमक का निःशुल्क वितरण किया ।विधायक ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को आगामी मार्च माह तक राशन के साथ ही एक ली0 खाद्य तेल, एक किलो चना एवं एक किलो नमक का निःशुल्क वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके फलस्वरूप सभी लाभार्थियों को वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को कोविड काल के दौरान से निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र एवं हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के साथ ही गरीबी को दूर करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव एवं हर मजरे तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का परिवार देश की जनता है।विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश के साथ ही जनपद कौशाम्बी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं यथा-मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, सड़कें, रेलवे ओवरब्रिज एवं पुल आदि अनेक विकास कार्य किये गये है/किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में आधार-भूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में पैसा भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को आवास, पेंशन, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे जागरूक होकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor